Browse songs by

ai dil merii aaho.n me.n itanaa to asar aa_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image



ऐ दिल मेरी आहों में -२
इतना तो असर आए
जब आँख खुले उनकी तस्वीर नज़र आए
ऐ दिल मेरी आहों में ...

बेकार मोहब्बत है जब तक के मोहब्बत में -३
अरमान न हों पूरे उम्मीद न बर जाए
जब आँख खुले ...

जिस वक़्त मेरी उनकी नज़रों से मिलें नज़रें -३
कोई न इधर देखे कोई न इधर आए
जब आँख खुले ...

पूछो तो मोहब्बत की मंज़िल से गुज़रना है -३
सोचो तो मोहब्बत की मंज़िल से गुज़र आए
जब आँख खुले ...

तूफ़ान से बचने की उम्मीद ना थी लेकिन -३
आ ही गए साहिल पर गो लाख भँवर आए
जब आँख खुले ...

Comments/Credits:

			 % Credits: Urzung Khan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image