ai dil dil kii duniyaa me.n aisaa haal bhii hotaa hai
- Movie: Yaadein
- Singer(s): Sneha Pant, KayKay
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Amrish Puri, Hritik Roshan, Kareena Kapoor
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ऐ दिल दिल की दुनिया में ऐसा हाल भी होता है
बाहर कोई हँसता है अंदर कोई रोता है
ऐ दिल कोई पहचाना नहीं किसी ने ये माना नहीं
किसी ने ये जाना नहीं किसी को बताना नहीं
दर्द छुपा है कहां
ऐ दिल दिल की दुनिया ...
तूने मुझसे वफ़ा नहीं की तुझको कैसे वफ़ा मिलेगी
तूने मुझको दर्द दिया है तुझको कैसे दवा मिलेगी
सीने में उठते हैं अरमान ऐसे
दरिया में आते हैं तूफ़ान जैसे
कभी कभी खुद ही माझी कश्ती को डुबोता है
ऐ दिल दिल की दुनिया ...
काँटे चुनकर तेरा दामन फूलों से मैं भर जाऊँगा
इससे बड़ी सज़ा क्या होगी माफ़ तुझे मैं कर जाऊँगा
ऐ आ होगी किसी को पहचान कैसे
प्यार में होते हैं क़ुर्बान कैसे
हमको ये मालूम न था प्यार भी इक समझौता है
ऐ दिल दिल की दुनिया ...