ai dard\-e\-hijr\-e\-yaar Gazal kah rahaa huu.N mai.n
- Movie: Yaadgar Ghazlen (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ऐ दर्द-ए-हिज्र-ए-यार ग़ज़ल कह रहा हूँ मैं
बे-मौसम-ए-बहार ग़ज़ल कह रहा हूँ मैं
मेरे बयान-ए-ग़म का तसलसुल न टूट जाये
ग़ेसू ज़रा सँवार ग़ज़ल कह रहा हूँ मैं
राज़-ओ-नयाज़-ए-इश्क़ में क्या दख़्ल है तेरा
हट फ़िक़्र-ए-रोज़गार ग़ज़ल कह रहा हूँ मैं
साक़ी बयान-ए-शौक़ में रंगीनियाँ भी हों
ला जाम-ए-ख़ुश-गवार ग़ज़ल कह रहा हूँ मैं
तुझसा सुखन-शनास कोई दूसरा नहीं
सुन ऐ ख़याल-ए-यार ग़ज़ल कह रहा हूँ मैं