Browse songs by

ai chaa.Nd zaraa sun le

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल: ऐ चाँद ज़रा सुन ले छोटा सा फ़साना है
हु: तुझ पर भी जवानी है अपना भी ज़माना है
ऐ चाँद ज़रा सुन ले

हु: इक हुस्न का पनघट पर इक हुस्न की रानी थी
ख़ामोश निगाहें थी ग़ुरबत में जवानी थी
ल: ख़ामोश निगाहों का कुछ हाल सुनाना है
ऐ चाँद ज़रा सुन ले ...

ल: अनजान की नज़रों में कुछ ऐसी हुई बातें
पहचानी हुई जैसे होती हैं मुलाक़तें
हु: क्या दिल में किसी के था ये दिल ने ही जाना है
ऐ चाँद ज़रा सुन ले ...

ल: आँखों से हमारी वो तसवीर नहीं जाती
हु: पहले की तरह हम को क्यों नींद नहीं आती
ल: वो और ज़माना था ये और ज़माना है
ऐ चाँद ज़रा सुन ले ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Prithviraj Dasgupta
% Date: Mar 15, 2001
% Availability: All Time Greats Husnalal-Bhagatram - CD/CS
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image