Browse songs by

ai chaa.Nd tuu bataa de mere dil ko kyaa hu_aa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ऐ चाँद तू बता दे,
मेरे दिल को कया हुआ है
अए चाँद तू बता दे

जैसे हैं दाग़ तेरे वैसे हैं दाग़ मेरे
आपस में मिलता जुलता दोनों का माजरा है
अए चाँद तू बता दे,
मेरे दिल को कया हुआ है
अए चान्द तू बता दे

कया रात है सुहानी तारे भी सो रहे हैं
इक ग़म हैं दर्द-ए-दिल के बेताब हो रहे हैं
ये कौन सा मरज़ है और इस की क्या दवा है
अए चाँद तू बता दे

मेरे दिल-ओ-जिगर में शोले भड़क रहे हैं
और वो वहीं पे बैठे पानी छिड़क रहे हैं
ये कैसे रोज़-ए-उलफ़त कुछ बुझ के जल रहा है
अए चाँद तू बता दे
मेरे दिल को कया हुआ है
अए चाँद तू बता दे

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image