Browse songs by

ai chaa.Nd terii chaa.Ndanii kii kasam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ऐ चाँद तेरी चाँदनी की कसम
मेरे पास भी इक चाँद है
तुझमें तो फिर भी दाग है
मेरा चाँद तो बेदाग है
तेरी दूरियों की कसम
मेरा चाँद मेरे पास है
ऐ चाँद तेरी ...

किरणों से भरी सुबह हो तारों से भरी शाम
मौजों में तेरा चेहरा फूलों में तेरा नाम
मेरे महबूब सनम तू मेरा एह्सास है
ऐ चाँद तेरी ...

तारीफ़ करो ना इतनी तुम साँसें हैं रुकी जातीं
आती है शर्म सी मुझको आँखें हैं झुकी जातीं
मेरी धड़कनों में सनम हर घड़ी तेरी प्यास है
ऐ चाँद तेरी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image