Browse songs by

ai chaa.Nd pyaar meraa tujhase ye kah rahaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ऐ चाँद प्यार मेरा तुझसे ये कह रहा है
तू बेवफ़ा न होना
तू बेवफ़ा न होना, दुनिया तो बेवफ़ा है
ऐ चाँद प्यार मेरा ...

निखरेगी चौदहवीं को जिस दम तेरी जवानी
मिट जायेगी जहाँ से उस दिन मेरी कहानी
सब आसरे तो छूटे
सब आसरे तो छूटे, एक तेरा आसरा है
ऐ चाँद प्यार मेरा ...

की है अगर मुहब्बत तूने कभी किसी से
ओ आसमाँ के प्यारे फिर अर्ज़ है तुझी से
पूरा कभी न होना
पूरा कभी न होना ये मेरी इल्तजा है
ऐ चाँद प्यार मेरा ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Hrishi Dixit
% Date: January 5, 2000
% Comments: LATAnjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image