Browse songs by

ai chaa.Nd na itaraanaa, aate hai.n mere sajan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ऐ चाँद
ऐ चाँद न इतराना
ऐ चाँद न इतराना, आते हैं मेरे सजन
आते हैं मेरे सजन, सजन
आते हैं मेरे सजन
सजन से छिप जाना
ऐ चाँद न इतराना

तू तेरा गोरा बदन, मेरे गोरे सजन
साजन से न बाज़ी लगाना
कौन सुन्दर है बोल मेरे प्रीतम या तू
है हमको यही आज़माना
ऐ चाँद न इतराना

सुन अपनी कहानी मेरी ज़बानी
अपनी कहानी मेरी ज़बानी
इसको न तुम भूल जाना
जब ईश्वर ने दोनों का करने वजन -२
दो पलड़ों में दोनों को डाला
एक पलड़े में तू, दूजे में सजन -२
तराज़ू को ज्यूँही उठाया
तराज़ू को ज्यूँही उठाया
जो हल्का था वो उठ गया ऊपर -२
जो भारी था वो नीचे आया
हाँ जो भारी था वो नीचे आया
वो मेरा है चाँद, सुन्दर है चाँद
वो मेरा है चाँद, तू जो सुन्दर है चाँद
तू मन ही में न भूल जाना

ऐ चाँद न इतराना
आते हैं मेरे सजन
आते हैं मेरे सजन सजन
आते हैं मेरे सजन
सजन से छिप जाना
ऐ चाँद

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image