ai bas ab tarasaanaa chho.Do
- Movie: Sansaar
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Nirupa Roy, Abhi Bhattacharya, Navin Nishchal, Asit Sen, Anupama, Jaishri T
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कि : हो हो हो ऐ बस अब तरसाना छोड़ो यूँ ही शरमाना छोड़ो ऊँ ऊँ
जो दिल में प्यार का तूफ़ान है हम जान गए हैं -२
आ : हमें बहकाना छोड़ो अं हं के पीछे आना छोड़ो ऊँ हूँ
तुम्हें जिस चीज़ का अरमान है हम जान गए हैं
छेड़ो ना हमको हटो जाओ तुम्हें ऐसा न था हमने जाना -२
कि : छोड़ो बहाने अजी आओ भला अपनों से कैसा शरमाना
आ : पकड़ो ना आँचल मेरा जकड़ो ना बाँहें
कि जितनी आप से पहचान है हम जान गए हैं -२
कि : बस अब तरसाना छोड़ो ...
करनी हैं तुमसे कई बातें वो जो कानों में कहने वाली हैं -२
आ : जानूँ मैं जानूँ सभी घातें जो हैं चालें वो देखी-भाली हैं
कि : ज़ुल्फ़ों के नीचे दे दो दिल को पनाहें
ये मुश्किल किस कदर आसान है हम जान गए हैं -२
आ : हमें बहकाना छोड़ो ...
