ai are chupake se dil de\-de na_ii te
- Movie: Maryada
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Pran, Raj Kumar, Rajesh Khanna, Mala Sinha, Asit Sen
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कि : ऐ
ल : अरे
कि : चुपके से दिल दे-दे
ल : नई ते
कि : नई ते शोर मच जाएगा
ल : ओए मैं हो गई बदनाम यह न सोच तू बच जाएगा
कि : जैसे रात अकेली में
ल : क्या
कि : मिलते हैं चाँद-चकोरी
छुप-छुप के मिल जाना
ल : कहाँ
कि : सपनों में आके ओ गोरी
ल : देख ओ दिलबरजानी
कि : बोल
ल : प्रीत तेरी दीवानी
कि : वह तो है
ल : छोड़ ये प्रेम-कहानी
नई ते शोर मच जाएगा ...
कि : चाहे जो भी हो जाए
ल : क्या
कि : मुझे प्यार नहीं करना है
ल : न न
कि : मर जाना है चुप रह के
ल : तौबा-तौबा
कि : इकरार नहीं करना है
ल : मान ले मेरा कहना
देख मिला ले नयना
नई ते शोर मच जाएगा ...