agar ko_ii mujhase ye puuchhe ... terii adaa_o pe marataa huu.N
- Movie: Barsaat
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Bobby Deol, Twinkle Khanna
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अगर कोई मुझसे ये पूछे
क्या
मैं क्यूं बेचैन रहता हूँ
क्यूं
मेरी इस बेकरारी की वजह क्या है बता दूं क्या
क्या
तेरी अदाओ पे मरता हूँ
loveतुझे loveमैं करता हूँ
तुझसे बिछड़ने से डरती हूँ
loveतुझे loveमैं करती हूँ
तेरी अदाओ पे ...
ज़रा पास आ मुझे कुछ कहना है
दूर नहीं इक पल रहना है
देखो मेरे इतने करीब न आओ
डर लगता है न हाथ लगाओ
हे मैं हूँ तेरा तू है मेरी
मुझसे भी क्या डरना छोड़ो तुम ज़िद करना
तुझे देख के आहें भरता हूँ
loveतुझे love...
जब मुझे छोड़ के तू जाता है
सच कहती हूँ रोना आता है
इश्क़ में अक्सर ये होता है
प्यार जो करता है रोता है
चाहत के सारे ग़म सह लूंगी
छोड़ूंगी दुनिया को तेरे दिल में रह लूंगी
तेरे लिए सजती संवरती हूँ
loveतुझे love...
