Browse songs by

agar kisii se mohabbat na kii ... samajh lo nazar se ishaaraa kisii kaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अगर किसी से मोहब्बत न की
तो कुछ ना किया
मरे बग़ैर किसी पर
कोई जिया न जिया

( समझ लो नज़र से
समझ लो नज़र से
इशारा किसी का
के दिल चाहता है
सहारा किसी का ) -२
समझ लो नज़र से

नज़र में समाती नहीं कोई सूरत
निगाहों को भाती नहीं कोईइ मूरत
के देखा है जब से -२
नज़ारा किसी का

के दिल चाहता है
सहारा किसी का
समझ लो नज़र से -२

मुहब्बत के बदले में ईमान ले लो
अगर जान काम आ सके जान ले लो
मगर दिल ना तोड़ो -२
ख़ुदारा किसी का

के दिल चाहता है
सहारा किसी का
समझ लो नज़र से -२

ना रंग-ए-मोहब्बत न बू-ए-वफ़ा है
ग़्हज़ब है के ऐसों से पाला आ पड़ा है
समझते नहीं जो -२
इशारा किसी का

के दिल चाहता है
सहारा किसी का
समझ लो नज़र से -२

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image