agar aasamaa.n tak meraa haath jaataa
- Movie: Naaraaz
- Singer(s): Kumar Sanu
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Rahat Indori
- Actors/Actresses: Mithun, Pooja Bhatt, Sonali, Gulshan, Soni Razdan, Atul Agnihotri
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अगर आसमां तक मेरा हाथ जाता
तो तेरे माथे पे चंदा की बिंदिया लगाता
तेरी मांग तारों से मैं सजाता
अगर आसमां तक मेरा हाथ जाता
तो चाँदनी से सेहरा बनाती
मुहब्बत की धड़कन से उसको सजाती
मैं खुद अपने हाथों से तुमको पहनाती
अगर आसमां तक ...
मेरे पास दिल के सिवा कुछ नहीं है
ज़माने में दिल से बड़ा कुछ नहीं है
तो फिर आ तुझे अपने दिल में बसा लूं
तुझे अपने हाथों की रेखा बना लूं
अगर ये समन्दर मेरे बस में होता
मुहब्बत का मोती मैं इसमें से लाती
सुन मेरे साजन सुन मेरे साथी
अगर आसमां तक ...
अगर तुझसे बिछड़ूं तो मर जाऊं सनम
कसम तुझको मेरी न बोल ऐसा हमदम
क्या है तमन्ना तेरी मेरे साजन
रहूं तेरे दिल में तेरी बन के धड़कन
अगर ये जहां मेरी मुट्ठी में आता
तो तुझ पर से क़ुर्बान करके लुटाता
अगर आसमां तक ...
