Browse songs by

achchhe iisaa ho mariizo.n kaa Kayaal achchhaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अच्छे ईसा हो मरीज़ों का ख़याल अच्छा है
हम मरे जाते हैं तुम कहते हो हाल अच्छा है

उनके देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक
वो समझते हैं के बीमार का हाल अच्छा है

रोज़ आता है याँ मेरे दिल को तसल्ली देने
तुझसे तो दुश्मन-ए-जाँ तेरा ख़याल अच्छा है

Comments/Credits:

			 % Series: GEETANJALI
% Ranjit Movietone, dir: A R Kardar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image