Browse songs by

achchhaa jii maaf kar do tho.Daa insaaf kar do

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अच्छा जी माफ़ कर दो थोड़ा इन्साफ़ कर दो
दिल पर जो तीर चलाए उसका हिसाब कर दो

आओ जी माफ़ किया हमने इन्साफ़ किया
इस दिल को दिल में रखके झगड़ा ही साफ़ किया

तेरी नज़र तो दिल में करके तूफ़ान गई
तेरी अदा ही ठहरी अपनी तो जान गई
अच्छा जी माफ़ कर दो ...

चोरी से आए दिल में तुमने क़ुसूर किया
देखा ना भाला क्यों जो इतना ग़ुरूर किया
अच्छा जी माफ़ कर दो ...

सबसे कहूँगा तूने दिल बेक़रार किया
मेरा ही दिलबर बनकर मुझ पे ही वार किया
अच्छा जी माफ़ कर दो ...

तूने वह चाल चल दी जिसका हिसाब नहीं
चोरी और सीनाज़ोरी तेरा जवाब नहीं
अच्छा जी माफ़ कर दो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image