achchhaa hai mauqaa kisane hai rokaa
- Movie: Sharda
- Singer(s): Asha Bhonsle, C Ramchandra
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Raj Kapoor, Meena Kumari
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

चि: ( अच्छा है मौक़ा किसने है रोका
हो जाये प्यार ज़रा-ज़रा
आ: देखो जी देखो देना ना धोखा
है ऐतबार ज़रा-ज़रा ) -२
चि: ( दिल का ये बंगला रखा है खाली
कब से तुम्हारे लिये
आ: हम जानते हैं करते हो क्या क्या
तुम भी हमारे लिये ) -२
दो: प्यार है जागा, रखते हैं लांगा
नैनों का तार ज़रा-ज़रा
देखो जी देखो देना ना धोखा
है ऐतबार ज़रा-ज़रा
चि: दुनिया है दरिया तुम एक लहर हो
मैं हूँ तुम्हारा किनारा
आ: हमने भी तुमको समझा हुआ है
जान से भी ?? हमारा
दो: जितना तुम्हें है, उतना हमें है
दिल का बुखार ज़रा-ज़रा
देखो जी देखो देना ना धोखा
है ऐतबार ज़रा-ज़रा
आ: ( भूल न जाना प्यार की बातें
देखो जी ???
चि: कल ही registerकर दूँगा शादी
दुनिया जले तो जले ) -२
दो: हमको ना भाये दिल को जलाये
दुनिया की चाल ज़रा-ज़रा
देखो जी देखो देना ना धोखा
है ऐतबार ज़रा-ज़रा
अच्छा है मौक़ा किसने है रोका
हो जाये प्यार ज़रा-ज़रा
देखो जी देखो देना ना धोखा
है ऐतबार ज़रा-ज़रा
