Browse songs by

abhii kamasin ho naadaa.N ho jaane jaanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


#Pरेलुदे#
#ट्वो Fएमले Sइन्गेर्स :#
बुरा न मानो सनम, अपना दिल हमें दे दो - २

#Fएमले Sइन्गेर १ :#
हमारी बात रखो

#Fएमले Sइन्गेर २ :#
हमें भी साथ रखो

#Bओथ Fएमले Sइन्गेर्स :#
तुम्हें हमारी क़सम
तुम्हें हमारी क़सम अपना दिल हमें दे दो
बुरा न मानो सनम अपना दिल हमें दे दो

#पौसे#

#ऱफ़ि :#
अभी कमसिन हो, नादाँ हो जाने जाना - २
क्या करोगी मेरा दिल, तोड़ दोगी मेरा दिल
पहले सीखो दिल लगाना
अभी कमसिन हो, नादाँ हो जाने जाना

बहुत हसीन हो ठहरो, शबाब आने दो
शरीर आँखों में शर्म-ओ-हिजाब आने दो
तुम्हारे सामने फिर बेशुमार दिल होंगे
दिल होंगे
जहाँ भी जाओगी सजदे हज़ार दिल होंगे
आने वाला है, हाँ, आने वाला है अब
ऐसा क़ातिल ज़माना
#पौसे#
अभी कमसिन हो ...

गुनाह ठहरेगा सबसे नज़र मिलाना भी
बनेगा जुर्म किसी दिन, ये मुस्कुराना भी
कभी जो दिल की कसक दर्द बनके उभरेगी
उभरेगी
तड़प तड़प के शब-ए-इन्तज़ार गुज़रेगी
कोई पूछेगा, हाँ, कोई पूछेगा जब
क्या करोगी बहाना
#पौसे#
अभी कमसिन हो ...

Comments/Credits:

			 % Date : 2001-03-08
% Credits  : Balaji Murthy
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image