Browse songs by

ab yaad hame.n kyo.n aatii ho - - Hemant

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अब याद हमें क्यों आती हो
उजड़ गई दुनिया अपनी
याद हमें क्यों आती हो

दिल में अब वो ज़ोर कहाँ
बेकार हमें तड़पाती हो
याद हमें क्यों आती हो

हँसी हँसी मेँ रुला गये तुम
बने हुए को मिटा गये तुम
बीते गीत पुराने हो गए
उन को फिर क्यों गाती हो
याद हमें क्यों आती हो

दिल को खिलौना जान के तोड़ा
हम को पागल बना के छोड़ा
अब भी क्या जी भरा नहीं है
जो यूँ हमें जलाती हो
याद हमें क्यों आती हो

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Prithviraj Dasgupta
% Comments: Orchestra in this song by F Casanovas
% Date: Dec 28, 2000
% Comments: Hemantda series #63
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image