ab to yahii hai.n dil kii du_aa_e.n
- Movie: At Her Best Begum Akhtar (Non-Film)
- Singer(s): Begum Akhtar
- Music Director:
- Lyricist: Taskeen Qureshi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1985, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अब तो यही हैं दिल की दुआएं
भूलने वाले भूल ही जायें
वजह-ए-सितम कुछ हो तो बतायें
एक मोहब्बत लाख ख़तायें
दर्द-ए-मोहब्बत दिल में छुपाया
आँख के आँसू कैसे छुपायें
होश और उनकी दीद का दावा
देखने वाले होश में आयें
दिल की तबाही भूले नहीं हम
देते हैं अब तक उनको दुआएं
रंग-ए-ज़माना देखने वाले
उनकी नज़र भी देखते जायें
शग़ल-ए-मोहब्बत अब है ये 'तस्कीं'
शेर कहें और जी बहलायें
