ab to hai tumase har Kushii apanii
- Movie: Abhimaan
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Bindu, Amitabh Bachchan, Asrani, Jaya Bhaduri
- Year/Decade: 1973, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी -२
तुमपे मरना है ज़िंदगी अपनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
जब हो गया तुमपे ये दिल दीवाना -२
फिर चाहे जो भी कहे हमको ज़माना
कोई बनाये बातें चाहे अब जितनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
तुमपे मरना है ज़िंदगी अपनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
आ हा हा हा ओ हो हो हो हो -२
आ आ
तेरे प्यार में बदनाम दूर दूर हो गये -२
तेरे साथ हम भी सजन मशहूर हो गये
देखो कहाँ ले जाये, बेखुदी अपनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
तुमपे मरना है ज़िंदगी अपनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar