ab to ghabaraa ke ye ... chaahe zindagii se kitanaa bhii bhaag re
- Movie: Sharda
- Singer(s): Manna De
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Raj Kapoor, Meena Kumari
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अब तो घबरा के ये कहते हैं के मर जायेंगे
मर के भी चैन न पाया तो किधर जायेंगे
चाहे ज़िन्दगी से कितना भी भाग रे -२
तेरे दिल की बुझेगी ना आग रे -२
चाहे ज़िन्दगी से कितना भी भाग रे -२
मत सोच के तू बेआराम है
ये ग़म भी ख़ुशी का एक नाम है
मत सोच के तू बेआराम है
यही दर्द है करार, यही दाग़ है सिंगार -२
ज़रा हँसना तू खोल ज़रा जाग रे -२
तेरे दिल की बुझेगी ना आग रे -२
चाहे ज़िन्दगी से कितना भी भाग रे -२
तेरी जुस्तजू तो ख़ाब की है दास्ताँ
तू ही रास्ता है आज तू ही कारवाँ
तेरी जुस्तजू तो ख़ाब की है दास्ताँ
ये तलाश है ख़याल एक वहम का है जाल
झूठे सपनों के पीछे ना भाग रे
तेरे दिल की बुझेगी ना आग रे -२
चाहे ज़िन्दगी से कितना भी भाग रे
