Browse songs by

ab to aa jaa_o balam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अब तो आ जाओ बलम
फ़ुरक़त के मारे रो दिये
हाल पर दुनिया तो दुनिया
चाँद तारे रो दिये
अब तो आ जाओ बलम

मेरे नाले, मेरे शिकवे मेरे आँसू, मेरे ग़म
एक दो की बात क्या है आज सारे रो दिये
अब तो आ जाओ बलम

शाम गुज़री, रात आई रात गुज़री, दिन हुआ
ग़म न पूछो, ज़िंदगी के हर सहारे रो दिये
अब तो आ जाओ बलम

मेरी चाहें, मेरी आहें,मेरी राहें लुट गई
डूबती आँखों के अब प्यासे किनारे रो दिये

अब तो आ जाओ बलम
फ़ुरक़त के मारे रो दिये
हाल पर दुनिया तो दुनिया
चाँद तारे रो दिये
अब तो आ जाओ बलम

Comments/Credits:

			 % Date: 08 Jan 2003
% Comments: Latanjali Series. Film 'puunam'.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image