Browse songs by

ab tere siwaa kaun meraa kR^iShN kanhaiyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( अब तेरे सिवा
अब तेरे सिवा कौन मेरा कृष्ण कन्हैया
भगवान किनारे से लगा दे मेरी नैया ) -२
अब तेरे सिवा

( मेरी ख़ुशी की दुनिया बाबुल ने छीन ली
मेरे सुखों की कलियाँ क़िस्मत ने बीन ली ) -२
अब तू ही बचा लाज मेरी बन्सी-बजैया
भगवान किनारे से लगा दे मेरी नैया
अब तेरे सिवा

पूजा नहीं है पूरी अधूरी है आरती -२
ओ श्याम सलोने तुझे मीरा पुकारती -२
तुझे मीरा पुकारती
कहती है बार-बार वो ले-ले के बलैया -२
भगवान
भगवान
भगवान किनारे से लगा दे मेरी नैया
अब तेरे सिवा
अब तेरे सिवा कौन मेरा कृष्ण कन्हैया
भगवान किनारे से लगा दे मेरी नैया
अब तेरे सिवा

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image