ab se pahale to ye dil kii haalat na thii
- Movie: Nawab Sahab
- Singer(s): Usha?
- Music Director: C Arjun
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Johnny Walker, Rehana, Om Prakash, Parikshit Sahni, Tamanna
- Year/Decade: 1978, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अब से पहले तो ये दिल की हालत न थी
आज क्या हो गया, आज क्या हो गया
ज़िंदगी दूसरों की अमानत न थी
आज क्या हो गया, आज क्या हो गया
कोई देखे हमें, कोई चाहे हमें, और सराहे हमें
ये तमन्ना ये ख़्वाहिश ये हसरत न थी, आज क्या हो गया
अपने अंदाज़ पर नाज़ करते थे हम हमको अपनी कसम
ग़ैर से बात करने की फ़ुरसत न थी आज क्या हो गया
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 01/27/1996 % Credits: Preetham Gopalaswamy % David Anthony Windsor
