Browse songs by

ab kisaliye kal kii baat

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


किसलिये कल की बात
को : वाह-वाह
किसलिये कल की बात
कटी हँसी-ख़ुशी में रात -२
अब किसलिये कल की बात
किसलिये कल की बात
कटी हँसी-ख़ुशी में रात -२

( हिल-मिल के रहें
सुख हँस के पियें ) -२
आ मिलें हाथ से हाथ -२

ये हुस्न की बहार -२
नोटो यार भा भा (?)
हुस्न का भरोसा क्या
दो दिन है तार -२
घातों में है घात

किसलिये कल की बात -२
को : वाह-वाह
कटी हँसी-ख़ुशी में रात -२

फूल सा जिस्म पुरबहार में है
आज लिपट इसका लुत्फ़ प्यार में है
इस जवानी का ऐतबार नहीं
भूल गयी थी भी इन्तज़ार में है

किसलिये
को : किसलिये
किसलिये
किसलिये
किसलिये कल की बात
अब किसलिये कल की बात
कटी हँसी-ख़ुशी में रात -२

laugh

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)

% HFGK as well as HMV both credit only Shanta Hublikar for song
% but there are chorus voices also in it
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image