Browse songs by

ab ke tajadiid\-e\-wafaa kaa nahii.n imkaa.N jaanaa.N - - Ghulam Ali

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अब के तजदीद-ए-वफ़ा का नहीं इम्काँ जानाँ
याद क्या तुझको दिलायें तेरा पैमाँ जानाँ

ज़िंदगी तेरी अता थी सो तेरे नाम की है
हमने जैसे भी बसर की तेरा अहसाँ जानाँ

अब वलव्वल की मोहब्बत के नशे याद तो कर
बे पिये भी तेरा चेहरा था गुलिस्ताँ जानाँ

मुद्दतों से यही आलम न तवक़्क़ो न उम्मीद
दिल पुकारे ही चला जाता है जानाँ जानाँ

हम के रूठी हुई रुत को भी मना लेते थे
हमने देखा ही न था मौसम-ए-हिज्राँ जानाँ

यूँही मौसम की अदा देख के याद आया है
किस कदर जळ बदल जाते हैं इन्साँ जानाँ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image