ab kaun hai meraa
- Movie: Dost
- Singer(s): Noorjahan
- Music Director: Sajjad
- Lyricist: Shams Lakhnavi
- Actors/Actresses: Motilal, Noorjahan
- Year/Decade: 1944, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अब कौन है मेरा -३
दुख दर्द ने घेरा, मुझे दुख दर्द ने घेरा
अब कौन है मेरा
मालिक मेरे आऽ बह्ऱ-ए-मदद नाम है तेरा
अब कौन है मेरा
घर घर में उजाला है ख़ुशी और हँसी है
याँ दम पे बनी है
हर सिम्त नज़र आ रहा है मुझ को अँधेरा
अब कौन है मेरा
(वो ज़िन्दा रहें उनकी बला लेके उठूँ मैं
क़दमों पे मरूँ मैं, क़दमों पे मरूँ मैं) -२
हसरत है यही और यही अरमान है मेरा
अब कौन है मेरा
(शिकवा है न उनसे न मुक़द्दर का गिला है
सब मेरी ख़ता है) -२
इस महफ़िल-ए-दुनिया से उठा दे मेरा डेरा
अब कौन है मेरा
अब कौन है मेरा -२
Comments/Credits:
% Transliterator: ab % Date: 14 Nov 2004 % Series: Noor-e-Tarannum % generated using giitaayan