Browse songs by

ab kahaa.N pyaar me.n paakiizagii kaa naam\-o\-nishaa.N - - Runa Laila

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अब कहाँ प्यार में पाकीज़गी का नाम-ओ-निशाँ
जिस्म की भूक है और इसके सिवा कुछ भी नहीं

वो सदी बीत चुकी जिसमें थे लैला मजनू
आज तो सिर्फ़ है दुनिया में दिखावे का जुनूँ
और फिर ढूँढते फिरते हैं मुहब्बत का सुकूँ
इन इरादों में गुनाहों के सिवा कुछ भी नहीं

ज़ुल्म होता है अंधेरों में हवस पलती है
जिसमें ताक़त है यहाँ उसकी सदा चलती है
ज़ख़्म ताज़ा हैं मगर फिर भी छुरी चलती है
मर्ज़ कुछ ऐसे भी हैं जिनकी दवा कुछ भी नहीं

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image