Browse songs by

aayii aayii raat suhaanii sun le Kushii kii kahaanii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आयी आयी रात सुहानी सुन ले ख़ुशी की कहानी
सुन ले ख़ुशी की कहानी

नींद की परीयाँ आयीं सुलाने
फूलों की डोली में झूला झूलाने, झूला झूलाने
नाज़ों की पाली ओ मेरी जानी,
सुन ले ख़ुशी की कहानी ...

चाँद तेरा अनमोल खिलौना
प्यार की गोदी तेरा बिछौना, तेरा बिछौना
रूप नगर की छोटी सी रानी,
सुन ले ख़ुशी की कहानी ...

पूरे हों तेरे अरमान सारे
इतनी उमर हो जितने हैं तारे, जितने हैं तारे
हर रोज़ आये ये शादमानी,

सुन ले ख़ुशी की कहानी ...

शहनाई बाजे हर दम ख़ुशी की
देखे बहारें तू ज़िंदगी की, तू ज़िंदगि की
आजा मुबारिक हो ज़िंदगानी
सुन ले ख़ुशी की कहानी ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Nimish Pachapurkar
% Date: Nov 14, 2002
% Comments: LATAnjali Series
% Credits: Satish Kalra, Urzung Khan, Srinivas Ganti, etc.
% Note: There are two versions of this song - sad and happy
%            the differences are mentioned below.
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image