Browse songs by

aaye tum yaad mujhe, gaane lagii har dha.Dakan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आए तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन
ख़ुशबू लाई पवन, महका चंदन
आए तुम याद मुझे ...

जिस पल नैनों में सपना तेरा आए
उस पल मौसम पे मेंहंदी रच जाए (२)
और तू बन जाये जैसे दुल्हन
आए तुम याद मुझे ...

जब मैं रातों में तारे गिनता हूँ
और तेरे कदमों की आहट सुनता हूँ (२)
लगे मुझे हर तारा तेरा दरपन
आए तुम याद मुझे ...

हर पल मन मेरा मुझसे कहता है
जिसकी धुन में तू खोया रहता है (२)
भर दे फूलों से उसका दामन
आए तुम याद मुझे ...

Comments/Credits:

			 % Credits: C. S. Sudarshana Bhat (cesaa129@utacnvx.uta.edu)
%          Venkatasubramanian K Gopalakrishnan (gopala@cs.wisc.edu)
%          Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image