Browse songs by

aaye na baalam vaadaa kar ke

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आये न बालम वादा कर के
आये न बालम वादा कर के
थक गये नैना धीरज धर के
आये न बालम ...

छुप गया चन्दा लुट गयी ज्योति
तारे बन गये झूठे मोती
पड़ गये फीके रंग नजर के
आये न बालम ...

आओ कि तुम बिन आँखों में दम है
रात है लम्बी जीवन कम है
देख लूँ तुम को मैं जी भर के
आये न बालम ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image