aaye ko_ii to baiTh bhii jaaye zaraa sii der - - Malika Pukhraj
- Movie: non-Film
- Singer(s): Malika Pukhraj?
- Music Director:
- Lyricist: Daag Dehalwi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आए कोई तो बेठ भी जाए ज़रा सी देर
मुश्ताक़े--दीद लुत्फ़ उठाए ज़रा सी देर
ठोड़ा सा है क़िस्सा-ए-ग़म वो सुना तो लूँ
काश उन को नींद और ना आए ज़रा सी देर
फिरता है मेरे दिल में कोई हर्फ़-ए-मुद्दा
क़ासिद से कह दो और ना जाए ज़रा सी देर
तुम ने तमाम उम्र जलाया है दाग़ को
क्या लुत्फ़ हो कि वो भी जलाए ज़रा सी देर