aaye hai.n balamaa ho din pyaare pyaare
- Movie: Chand
- Singer(s): Zeenat Begum, Durrani
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Sitara, Prem Adeeb, Sapru, Begum Para
- Year/Decade: 1944, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ज़ी : आये हैं बलमा हो दिन प्यारे प्यारे
आये हैं बलमा
आये हैं बलमा हो दिन प्यारे प्यारे
अब जागे भाग हमारे, दिन प्यारे प्यारे
तुम हार हार कर जीत गये /-२
हम जीत जीत कर हारे बलमा हमारे /-२
आये हैं बलमा /...
दु : दुनिया है ये प्रीत की दुश्मन
रीत ये देखे प्रीत की दुश्मन
दुनिया नई बसायेंगे हुम तुम
दो : गायेंगे हुम तुम मिल के गीत हमारे
दिन प्यारे प्यारे
आये हैं बलमा /...
ज़ी : नई ख़ुशियाँ आज बुलातीं हैं /-२
कर कर के इशारे बलमा हमारे /-२
दो : आये हैं बलमा हो दिन प्यारे प्यारे
Comments/Credits:
% Transliterator: Malini Kanth % Credits: Balaji Murthy, Naniwadekar