aaye din pyaar ke saajanaa
- Movie: Parakh
- Singer(s): Balwant Singh, Kaushalya
- Music Director: Khurshid Anwar
- Lyricist: Gaafil Harnalvi
- Actors/Actresses: Balwant Singh, Mehtab, Kaushalya
- Year/Decade: 1944, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
कौशल्या :
आये दिन प्यार के साजना
पिछली बातें भुला, जो हुआ सो हुआ
देख मन आँख से झाँक कर कह रहा
मीठे सपनों की दुनिया बसा
बलवन्त :
राज़ तेरा न कुछ पा सका
पल में आँखें तेरी दर्द बन कर बहें
पल में बन कर ज़ुबाँ और ही कुछ कहें
सच बता ये इशारे हैं क्या
कौशल्या :
तुम से कैसे कहूँ मैं पिया
लाज आये मुझे, हिचकिचाये ज़ुबाँ
प्यार की बात थी आज घर में वहाँ
मेरे बाबा ने ये कह दिया
ब : क्या कह दिया
कौ : कुछ कह दिया
कौशल्या :
फूल आशाओं के ऐ सजन खिल गये
बस समझ लो कि हम मिल गये, मिल गये
एक होकर रहेंगे सदा
Comments/Credits:
% Date : 29 Jan 2004 % Credits : Har Mandir Singh 'Hamraaz' % Comments : Geetanjali Series % The OTHER Song Theme : From the OTHER Parakh % Dir - Sohrab Modi