Browse songs by

aaye dil jaanii ... aa.Nkho.n me.n kaajal maathe pe pasiinaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आये दिल जानी चीची वाला छल्ला सानू दे जा निशानी
आँखों में काजल माथे पे पसीना कितनी प्यारी है मेरी हसीना
चोरी चोरी देखे तुझे हर हसीना मर जाऊंगी जो किसी ने तुझे छीना
आँखों में काजल ...

तुमसे इज़हार मैं कर ना पाई प्यार तुझसे ही मैं करती आई
क्या कहा तेरा मुंह चूम लूं मैं बात सुन के ना क्यों झूम लूं मैं
ओ तेरे गोरे गोरे गाल तेरी मोरनी सी चाल शोर गलियों में तेरी अदा का
हर सवाल का जवाब तेरा चेहरा वो किताब दे रहा सबक जो वफ़ा का
ना देखूं इक पल भी तो मुश्किल है जीना
मर जाऊंगी जो ...

प्यार के तेरे दो पल भी पा कर सारा जीवन मैं कर दूं न्यौछावर
प्यार की प्यास इतनी जगी है हाय कम कितनी ये ज़िंदगी है
ओ तेरे अबरू हैं कमान जैसे कामदेव के बान तेरे नैनों से कोई न बचा है
मेरे तन में तेरी जां तू ही जीने का अरमां एक तुझ में सभी कुछ मिला है
चल दे तो हंसनी बोले तो वीणा कितनी प्यारी है मेरी हसीना
मर जाऊंगी जो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image