aaye aaye hai.n sapane me.n hamaare wo
- Movie: Bachchon Kaa Khel
- Singer(s): Naseem Akhtar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Mukhram Sharma
- Actors/Actresses: Meena Kumari, Baby Shakuntala, N Kabir
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आये आये हैं सपने में हमारे वो
आये आये हैं सपने में हमारे
मुहब्बत के दरिया पे दोनों थे आये
मैं थी इस किनारे, वो थे उस किनारे
आये आये हैं सपने में हमारे
कहाँ मैंने, आऊँ मैं कैसे, बताओ
परेशान दोनों इश्क़ के बिचारे
आये आये हैं सपने में हमारे
इसी बेबसी में लहर इक आई
चलें दोनों मिलने उसी के सहारे
आये आये हैं सपने में हमारे
उसी के गले मिल के मैं हँस रही थी
खुली आँख देखा तो छिटके थे तारे
आये आये हैं सपने में हमारे
Comments/Credits:
% Date: 15 jan 2004 % Credits: Kamalakar Pasupuleti, Surjit Singh % Comments: Geetanjali Series % film - 'bachcho.n kaa khel' % RamaNiik Productions, Mumbai. Dir - Raja Nene % The singer is not Anuradha though that name is % listed in the Geet Kosh.
