Browse songs by

aaye aaye hai.n sapane me.n hamaare wo

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आये आये हैं सपने में हमारे वो
आये आये हैं सपने में हमारे

मुहब्बत के दरिया पे दोनों थे आये
मैं थी इस किनारे, वो थे उस किनारे
आये आये हैं सपने में हमारे

कहाँ मैंने, आऊँ मैं कैसे, बताओ
परेशान दोनों इश्क़ के बिचारे
आये आये हैं सपने में हमारे

इसी बेबसी में लहर इक आई
चलें दोनों मिलने उसी के सहारे
आये आये हैं सपने में हमारे

उसी के गले मिल के मैं हँस रही थी
खुली आँख देखा तो छिटके थे तारे
आये आये हैं सपने में हमारे

Comments/Credits:

			 % Date: 15 jan 2004
% Credits: Kamalakar Pasupuleti, Surjit Singh
% Comments: Geetanjali Series
% film - 'bachcho.n kaa khel'
% RamaNiik Productions, Mumbai. Dir - Raja Nene
% The singer is not Anuradha though that name is
% listed in the Geet Kosh.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image