Browse songs by

aayaa re aayaa ko_ii aayaa re

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


प्री, पिं : आया रे आया कोई आया रे
आया रे आया रे
चुपके से दिल में समाया रे
समाया रे समाया रे

आया रे आया कोई आया रे
चुपके से दिल में समाया रे
सपनों में आ के मेरे दिल को किसी ने
चुराया चुराया चुराया चुराया चुराया रे -२

चुरा के दिल कहता है
शे : रहना है तेरे दिल में -३
प्री, पिं : हो उसने तो देखो मेरी बेताबी को
बढ़ाया बढ़ाया बढ़ाया बढ़ाया बढ़ाया रे -२

गया दिल तो गया गया
गया गया
दर्द जागा नया
गया दिल तो गया गया
दर्द जागा नया नया
दिल धड़काया
मुझे रातों में
दिल धड़काया मुझको रातों में
जगाया जगाया जगाया जगाया जगाया रे -२
आया रे आया कोई आया रे
चुपके से दिल में समाया रे
सपनों में आ के मेरे दिल को किसी ने
चुराया चुराया चुराया चुराया चुराया रे -२

प्यार मुझको हुआ
हुआ हुआ
हाय उसने दिल को छुआ
प्यार मुझको हुआ हुआ
हाय उसने दिल को छुआ छुआ
मैने पलकों में
दीवाने को
मैने पलकों में उस दीवाने को
छुपाया छुपाया छुपाया छुपाया छुपाया रे -२
आया रे आया कोई आया रे
चुपके से दिल में समाया रे
सपनों में आ के मेरे दिल को किसी ने
चुराया चुराया चुराया चुराया चुराया रे -२
चुरा के दिल कहता है
शे : रहना है तेरे दिल में -३
प्री, पिं : ओ सपनों में आ के मेरे दिल को किसी ने
चुराया चुराया चुराया चुराया चुराया रे -४

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image