aayaa kahaa.N se maal usako pataa hai
- Movie: Pyaasa
- Singer(s): Chorus, Sudesh Bhonsale, Narendra Bedi
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Narendra Bedi
- Actors/Actresses: Aftab Shivdasani, Yukta Mukhi, Julfi Saiyed
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आया कहां से माल उसको पता है
किसको पता है
अरे उसको पता है
की कैसे झोल झाल उसको पता है
किसको पता है
अरे बाबा उसको पता है
मेरा भी छोटा सा सपना है यार
चाहिये इक बंगला और imported car
खेलता हूँ लाॅटरी ये सोच के हर बार
बन जाऊँ मैं भी फिर अरबपति यार
क्या होगी मेरी चाल
उसको पता है ...
तंग गली चौड़ा बाज़ार में वो मुझे मिली
मैने पूछा नाम क्या है कहने लगी लिली
उसकी जवानी थी फूल जैसी खिली
लुट गए कितनों के दिल कमर जो उसकी हिली
मैं क्यूँ हुआ बेहाल
उसको पता है ...
मखमल सा चिकना बदन लगे मेरे यार का
हर पल मैं रहता हूँ प्यासा दीदार का
कहता है दिल उसे देखूँ बार बार
उसकी अदा में हैं नखरे हज़ार
हैं होंठ लाल लाल
उसको पता है ...
