Browse songs by

aayaa kahaa.N se maal usako pataa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आया कहां से माल उसको पता है
किसको पता है
अरे उसको पता है
की कैसे झोल झाल उसको पता है
किसको पता है
अरे बाबा उसको पता है

मेरा भी छोटा सा सपना है यार
चाहिये इक बंगला और imported car
खेलता हूँ लाॅटरी ये सोच के हर बार
बन जाऊँ मैं भी फिर अरबपति यार
क्या होगी मेरी चाल
उसको पता है ...

तंग गली चौड़ा बाज़ार में वो मुझे मिली
मैने पूछा नाम क्या है कहने लगी लिली
उसकी जवानी थी फूल जैसी खिली
लुट गए कितनों के दिल कमर जो उसकी हिली
मैं क्यूँ हुआ बेहाल
उसको पता है ...

मखमल सा चिकना बदन लगे मेरे यार का
हर पल मैं रहता हूँ प्यासा दीदार का
कहता है दिल उसे देखूँ बार बार
उसकी अदा में हैं नखरे हज़ार
हैं होंठ लाल लाल
उसको पता है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image