Browse songs by

aayaa hai tere dar pe savaalii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image

आया है तेरे दर पे सवाली
दामन ना मेरा रह जाए खाली
आस्ताने से तेरे

आया है तेरे दर पे सवाली
तेरे लिए तो हस्ती मिटा ली
जब तू नहीं तो रह गया क्या
मुझको ख़बर क्या मुझको पता क्या
क्या चीज़ खो दी क्या चीज़ पा ली
तेरे लिए तो हस्ती ...

इस दर पे ए दिल खाली सदा दे
मुझको पता क्या जाने वो क्या दे
ऐ जान-ए-आलम कासा है खाली
तेरे लिए तो हस्ती ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image