Browse songs by

aavaaz hamaarii ... kabhii hamako na bhulaanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आवाज़ हमारी इसी वादी में रहेगी
आज की बातें ये कल भी कहेगी
गूंजेगा गीत सुहाना
हमको न भुलाना कभी हमको न भुलाना
आवाज़ हमारी इसी ...

होंठों पे तो आया है वही भूला फ़साना
लाऊं तो भला कैसे वो बचपन का ज़माना
हो यार मिले दिल के आ गा ले ज़रा मिल के
यादों का गीत सुहाना
हमको न भुलाना ...

आती है ये पहचानी सी आवाज़ कहां से
कहानी तो अपनी मगर किसकी जुबां से
आ जा के ज़रा देखूं बाहों में तुझे ले लूं
अपना है या के बेगाना
हमको न भुलाना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image