aavaaz de kahaa.N hai duniyaa merii javaa.N hai
- Movie: Anmol Ghadi
- Singer(s): Noorjahan, Surendra
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Tanvir Naqvi
- Actors/Actresses: Noorjahan, Suraiyya, Suresh
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आवाज़ दे कहाँ है दुनिया मेरी जवाँ है
आबाद मेरे दिल में उम्मीद का जहाँ है
दुनिया मेरी जवाँ है ...
आ रात जा रही है
यूं जैसे चाँदनी की
बारात जा रही है
चलने को अब फ़लक से
तारों का कारवाँ है
ऐसे में तू कहाँ है
दुनिया मेरी जवाँ है ...
किस्मत पे छा रही है
क्यों रात की सियाही
वीराँ है मेरी नींदें
तारों से ले गवाही
बरबाद मैं यहाँ हूँ
आबाद तू कहाँ है
बेदर्द आसमाँ है ...
आवाज़ दे कहाँ है ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
