aavaaragii hamaarii pyaari sii thii kabhii jo
- Movie: Yeh Nazdikiyaan
- Singer(s): Talat Aziz
- Music Director: Raghunath Seth
- Lyricist: Vinod Pande
- Actors/Actresses: Jeetendra, Parveen Babi, Shabana Azmi
- Year/Decade: 1982, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आवारगी हमारी प्यारि सी थी कभी जो
वही आज हमको रुलाने लगी है
जो भरती थी दिल में तरंगे हमेशा
वही आज दिल को जलाने लगी है
आवारगी हमारी
न कोई ग़म न गिला न कोई शुगह क निशान
पायी थी हर खुशी हर सुक़ूँ हमको था
नग़मे थे, बहारों के तरन्नुम हर कहीं
फिर भी क्यों हम भटका किये
यह तू ही बता, आवारगी, आवारगी
आवारगी हमारी ...
खामोशियाँ हैं हर तरफ़, तन्हाइयाँ हैं हर तरफ़
यादों के भँवर से अब कैसे निकलें
साथी न रहा कोई न कोई हमसफ़र
ज़िंदगी के सफ़ें पर लिखने को
है अब तो बस आवारगी, आवारगी
आवारगी हमारी ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar