aavaaraa paagal diivaanaa ban gayaa aashiq jaan\-e\-jaanaa.n
- Movie: Awara Paagal Deewana
- Singer(s): Sunidhi Chauhan, Shaan
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Sunil Shetty, Akshay Kumar, Aftab Shivdasani, Preeti Jhangiyani, Amrita Arora, Aarti Chhabaria
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आवारा पागल दीवाना
बन गया आशिक़ जान-ए-जानां
इन आँखों ने लूटा है मुझे
मेरी जाँ मेरी जाँ
दिल दिया तुझे आ हा हा दिल दिया तुझे
तू मेरा सावन तुझ पे मरता है मेरा प्यासा मन
तुझ से मिल के मैने जाना
बन गया आशिक़ ...
बस ये कहना है तेरी बाहों में मुझ को रहना है
मैने तुम को सब कुछ माना
बन गया आशिक़ ...
