Browse songs by

aavaaraa paagal diivaanaa ban gayaa aashiq jaan\-e\-jaanaa.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आवारा पागल दीवाना
बन गया आशिक़ जान-ए-जानां
इन आँखों ने लूटा है मुझे
मेरी जाँ मेरी जाँ
दिल दिया तुझे आ हा हा दिल दिया तुझे

तू मेरा सावन तुझ पे मरता है मेरा प्यासा मन
तुझ से मिल के मैने जाना
बन गया आशिक़ ...

बस ये कहना है तेरी बाहों में मुझ को रहना है
मैने तुम को सब कुछ माना
बन गया आशिक़ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image