aate jaate pahaluu me.n aayaa koii
- Movie: Yahudi
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Dilip Kumar
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आते जाते पहलू में आया कोई
मेरे दिल बतला न छुपा
आज से मैं तुझे दिल कहूँ या दिलरुबा
तेरी सुनूँ और सुनती रहूँ
मैं अपनी तड़प छुपा लूँ
फिर भी कहाँ तक सब्र करूँ
मैं खुद को कितना संभालूँ
आते जाते ...
मस्त नज़र तूने ये क्या किया
लिया ये कौन सा बदला
है ये शराब-ए-नज़र का असर
कि मुझे दिल भी न संभला
आते जाते ...
तेरा तसव्वुर तेरा ही ग़म
लबों पे अब तेरा तराना
नींद से भी अब कहती हूँ मैं
तू उनको ख़्वाब में लाना
आते जाते ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
