Browse songs by

aate jaate hue mai.n sab pe nazar rakhataa huu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


या अली!!!

(आते जाते हुए मैं सब पे नज़र रखता हूँ -२
नाम अब्दुल है मेरा, क्या?
हो, नाम अब्दुल है मेरा, सब की ख़बर रखता हूँ -२) -२

(किसने लिया किसने दिया, किसने कहाँ माल छुपा रखा है
मैं ने इस दिल में सारी दुनिया का, हाल छुपा रखा है) -२
बोल सकता हूँ ज़ु.बान, बंद मगर रखता हूँ -२
नाम अब्दुल है मेरा ...

(सर किसीके सामने झुक जाए मेरा, ये मुझे मंज़ूर नहीं
आ पड़े वक़्त तो मौत आए सही, पर मैं मजबूर नहीं) -२
जान पर खेल जाऊँ, मैं वो जिगर रखता हूँ -२
नाम अब्दुल है मेरा ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Tue Jan 23, 1996
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image