Browse songs by

aataa hai zi.ndagii me.n bhalaa pyaar kis tarah

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सु : ( आता है ज़िंदगी में भला प्यार किस तरह
भला प्यार किस तरह ) -२
र : ( आँखें उठाओ फिर मैं बताऊँगा इस तरह
बताऊँगा इस तरह ) -२

सु : अन्जान से मिलाप होगा तो किस तरह -२
होगा तो किस तरह
र : ( दो लहरें आ के दूर से मिल जायें जिस तरह
हो मिल जायें जिस तरह ) -२

सु : आता है ज़िंदगी में भला प्यार किस तरह
भला प्यार किस तरह

सु : उल्फ़त में ग़म जो आये सहूँगी मैं किस तरह -२
सहूँगी मैं किस तरह
र : ( तूफ़ाँ में नाव चलती है बच-बच के जिस तरह
हो बच-बच के जिस तरह ) -२

सु : आता है ज़िंदगी में भला प्यार किस तरह
भला प्यार किस तरह

सु : मुझको भला किसी पे यक़ीं आये किस तरह -२
यक़ीं आये किस तरह
र : ( बे-जाने-बूझे मुझको भरोसा है जिस तरह
भरोसा है जिस तरह ) -२

सु : आता है ज़िंदगी में भला प्यार किस तरह
भला प्यार किस तरह
र : आँखें उठाओ फिर मैं बताऊँगा इस तरह
बताऊँगा इस तरह

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image