aashiqii hamane kii tumase sanam
- Movie: Dil Kho Gayaa
- Singer(s): Sadhana Sargam, Vinod Rathod
- Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
- Lyricist: Maya Govind
- Actors/Actresses: Inder Kumar
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आशिक़ी हमने की तुमसे सनम ज़िंदगी हमको दी तुमने सनम
तेरे प्यार में जीना तेरे प्यार में मरना
दोस्ती तुमने की हमसे सनम हाँ ये खुशी हमको दी तुमने सनम
तेरे प्यार में जीना तेरे प्यार में मरना
हे आशिक़ी हमने की ...
प्यार की वादी में फूल खिल जाते हैं
प्यार के मारे दो दिल मिल जाते हैं
हो प्यार में ये सौदा कब हो जाता है
प्यार में कब साजन रब हो जाता है
बेखुदी छा गई तेरी कसम
ओ ज़िंदगी हमको दी ...
आ तेरे होंठों पे गीत बन जाऊं मैं
आ तेरी साँसों की मीत बन जाऊं मैं
आ तेरे हाथों में मेंहदी रचा दूं मैं
आ तेरे माथे पे बिंदिया सजा दूं मैं
रोशनी हो गई दिल में सनम
ज़िंदगी हमको दी ...