aashaa ke jab diip bujhe ... apanii chhaayaa me.n
- Movie: Insaaniyat
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Dev Anand, Jayant, Jayraj, Beena Roy, Vijayalaxmi, Shobhna Samarth
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आशा के जब दीप बुझे तो मन का दीप जला
जग का रस्ता छोड़ मुसाफ़िर तेरी राह चला
अपनी छाया में भगवन बिठा ले मुझे
मैं हूँ तेरा तू अपना बना ले मुझे
अपनी छाया में ...
अब मुझे ग़म का ग़म ना ख़ुशी की ख़ुशी
है अँधेरा भी मेरे लिए रोशनी
मैं जीऊँ जब तक आजमा ले मुझे
मैं हूँ तेरा तू ...
देखकर मैं किसी की ख़ुशी ना जलूँ
राह इंसानियत की हमेशा चलूँ
भूल जाऊँ तो जग से उठा ले मुझे
मैं हूँ तेरा तू ...