aarazuu_e.N ro rahii hai.n ... kise maaluum thaa ik din
- Movie: Saaqi
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Talat Mehmood
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Premnath, Mumtaz, Cukoo, Madhubala, Gop, Bipin Gupta, Iftikhar
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ल : आरज़ूएँ रो रही हैं हसरतें बरबाद हैं
हम ज़माने में फ़क़त इक दुःख भरी फ़रियाद हैं
किसे मालूम था इक दिन मोहब्बत बेज़ुबाँ होगी
वो ज़ालिम आसमाँ जाने मेरी दुनिया कहाँ होगी
त : कभी इक ख़्वाब देखा था मेरे पहलू में तुम होगे -२
कहानी प्यार की आँखों ही आँखों में बयाँ होगी
किसे मालूम था इक दिन ...
ल : लहू दिल का मेरी आँखों का पानी बन के कहता है -२
ये पानी बन के कहता है
त : न हम होंगे न तुम होगे हमारी दास्ताँ होगी -२
ल : किसे मालूम था इक दिन ...
