Browse songs by

aarazuu thii ... dushman dil kaa hai jo mere

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आरज़ू थी दिल को जिसकी दूर वो मंज़िल नहीं
आज या तो मैं नहीं या आज वो क़ातिल नहीं

दुश्मन दिल का है जो मेरे
सुना है आज वो आएगा आएगा
आज उसे जानूंगी मैं
आज उसे पहचानूंगी मैं
आज नहीं बच पाएगा पाएगा

चैन गंवाया बचपन में
आज लगी है मेरे तन मन में
राहों में गलियों दर्पण में
ढूंढूं जिसे हर दर्पण में
सामने आए तो वो
चेहरा दिखाए तो वो
कब तक खुद को छुपाएगा छुपाएगा
दुश्मन दिल का है जो मेरे ...

अब ये रूप दिखाऊंगी मैं
जिसने मिटाई मेरी खुशी उसको आज मिटाऊंगी मैं
खतरे भी झेलूंगी
जान से खेलूंगी
दुश्मन जान से जाएगा जाएगा
दुश्मन दिल का है जो मेरे ...

कब से फिरती हूँ मैं दीवानी
घर आंगन से मैं अनजानी
दिल पे छाए हैं यादों के बादल
आँखों से बरसे है पानी
जिसने ये ग़म दिया
जिसने ये सितम किया
आज बहुत पछताएगा पछताएगा
दुश्मन दिल का है जो मेरे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image