aarazuu thii ... dushman dil kaa hai jo mere
- Movie: Roop Ki Raani Choron Kaa Raajaa
- Singer(s): Sadhana Sargam
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Jackie Shroff, Bindu, Sridevi, Anupam, Paresh, Deepak Qazir
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आरज़ू थी दिल को जिसकी दूर वो मंज़िल नहीं
आज या तो मैं नहीं या आज वो क़ातिल नहीं
दुश्मन दिल का है जो मेरे
सुना है आज वो आएगा आएगा
आज उसे जानूंगी मैं
आज उसे पहचानूंगी मैं
आज नहीं बच पाएगा पाएगा
चैन गंवाया बचपन में
आज लगी है मेरे तन मन में
राहों में गलियों दर्पण में
ढूंढूं जिसे हर दर्पण में
सामने आए तो वो
चेहरा दिखाए तो वो
कब तक खुद को छुपाएगा छुपाएगा
दुश्मन दिल का है जो मेरे ...
अब ये रूप दिखाऊंगी मैं
जिसने मिटाई मेरी खुशी उसको आज मिटाऊंगी मैं
खतरे भी झेलूंगी
जान से खेलूंगी
दुश्मन जान से जाएगा जाएगा
दुश्मन दिल का है जो मेरे ...
कब से फिरती हूँ मैं दीवानी
घर आंगन से मैं अनजानी
दिल पे छाए हैं यादों के बादल
आँखों से बरसे है पानी
जिसने ये ग़म दिया
जिसने ये सितम किया
आज बहुत पछताएगा पछताएगा
दुश्मन दिल का है जो मेरे ...
